Main Slideन्यूज़ निबंध

मोटरसाइकिल पर सीएम धामी जब निकले

मोटरसाइकिल पर सीएम धामी जब निकलेआजादी के अगस्त महीने में पूरे देश भर में सबको बेसब्री से इंतजार है 15 अगस्त का, तो ऐसे में हर खास आम अपनी तरह से आजादी को याद करके स्वागत करने के लिए तैयार बैठा है 15 अगस्त का। मोटरसाइकिल पर सीएम धामी जब निकले,मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का किया है आह्वान सबसे

read also

सावन का महिना:एक पौधा देश की सुख समृद्धि के नाम

मोटरसाइकिल पर जब निकले सीएम धामी तो लोग जुड़ते रहे

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी रुड़की में आयोजित तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने स्वयं बाइक चलाकर रैली की शुरुआत की। सैकड़ो की संख्या में बाईकों पर लोग इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र की शान तिरंगा देश भक्ति एवं देश के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने तिरंगा यात्रा को देश की एकता एवं अखंडता के प्रति संकल्प लेने का भी अभियान बताया। मुख्यमंत्री ने सभी से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में भी सहयोगी बनने की अपील की। इस अवसर पर सांसद कल्पना सैनी विधायक प्रदीप बत्रा पूर्व विधायक कुवर प्रणव चैंम्पियन, देशराज कर्णवाल सहित अनेक जन प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button