सावन का महीना चल रहा है और देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में जिसे हरि का द्वार भी कहा जाता है आजकल कावड़ियों की यात्रा चल रही है जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार में नारसन बॉर्डर, बैरागी कैम्प, हर की पैड़ी समेत अन्य स्थानों पर कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय व एसएसपी डॉ. योगेन्द्र रावत ने कांवड़ियों का स्वागत किया। कांवड यात्रा के सम्बंध में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि कांवड़ यात्रियों का देवभूमि उत्तराखण्ड में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए तथा उनकी सेवा में कोई कमी न रहे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री भी बुधवार को हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों का स्वागत कर चुके हैं।