Main Slideन्यूज़ निबंध

सशक्त भू कानून बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है- धामी

काशीपुर,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काशीपुर में विधानसभा क्षेत्र काशीपुर, जसपुर, बाजपुर एवं गदरपुर से जुड़ी 355.27 करोड़ रुपए की 113 विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए कहा कि इन योजनाओं से निश्चित ही विकास कार्यों को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को बल मिलेगा और आमजन के घरों तक आसानी से पेयजल पहुंच सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट 30 जून तक तैयार हो जाएगा, जो कि पूरे राष्ट्र के लिए मॉडल बनने वाला है। उन्होंने कहा कि सशक्त भू-कानून बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। राज्य में लैंड जिहाद एवं अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि काशीपुर औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित हो रही है। यहां पर समुचित विकास की जो भी आवश्यकता है उनकी समीक्षा कर रहे हैं। उद्योगपतियों के साथ हुई बैठक में समस्याओं पर मंथन और संवाद भी किया है एवं सुझाव लेकर कुछ त्वरित निर्णय लिए हैं। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, भाजपा अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, शिव अरोरा, आदेश सिंह चौहान, अरविंद पांडे, पूर्व विधायक डॉ.शैलेन्द्र मोहन सिंघल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button