Main Slideन्यूज़ निबंध

जल जीवन मिशन के कार्यों की होगी समीक्षा – सचिव शैलेश बगौली

जल जीवन मिशनउत्तराखंड में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के लिए सचिव शैलेश बगौली ने अधिकारियों के साथ बैठक करी जिसमें उन्होंने समस्त कार्यों का पारदर्शिता के साथ संपादित करने का निर्देश दिया। सचिव पेयजल शैलेश बगोली ने आज जल निगम, जल संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के समस्त कार्यों का डिविजन तथा जिलेवार, एमडी जेजेएम द्वारा अनुश्रवण करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।

सचिव पेयजल बगौली ने कहा जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता की जांच लैब टैस्टिग के माध्यम से कराई जाए तथा विभाग के अधिकारी क्षेत्र में जाकर क्वालिटी टेस्ट करवाएंगे इस कार्य के लिए विभाग के ईई स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य पांच करोड़ रुपए की धनराशि से अधिक होंगे उन कार्यों की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह एमडी जेजेएम द्वारा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button