Main Slideन्यूज़ निबंध

आई एम ए की पासिंग आउट परेड से निकले 374 अधिकारी

दिल में देश सेवा का जज़्बा पाले हुए भारत मां के लाल आज आई एम ए की पासिंग आउट परेड में पास होकर मातृभूमि की रक्षा करने के लिए तत्पर हैं तैयार हैं। देश के साथ ही मित्र देशों के 42 कैडेट भी पास आउट हुए

नए ऑफिसर तैयार हैं

उत्तर प्रदेश के कैडेटों की संख्या सबसे ज्यादा रही

कंधों से मिलाकर कंधे कदमताल करते हुए जब यह नए ऑफिसर पासिंग आउट परेड कर रहे थे तब देश सेवा और साहस का जज़्बा इनकी कदम तालों की की आवाज़ से पूरे परिसर में गूंज रहा था और इनकी गर्जना से यूं लग रहा था मानो ये अभी इसी वक्त सीमा पार बैठे हुए दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तुरंत तैयार हैं ..देहरादून की भारतीय सैन्य अकादमी आई.एम.ए. में आज हुई पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के कुल 373 कैडेट पास आउट हुए। इनमें देश के विभिन्न राज्यों से 331 कैडेट पास आउट होने के बाद आज से सेना में बतौर अधिकारी शामिल हो गए हैं। सर्वाधिक 57 कैडेट उत्तर प्रदेश, 33 बिहार से हैं, जबकि 24 कैडेट उत्तराखंड से हैं। वहीं सात मित्र देशों के 42 कैडेट भी पास आउट हुए। थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने भव्य परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।

थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सलामी ली

ऐतिहासिक चेटवुड भवन गवाह बना

भारतीय सैन्य अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह सात बजकर 25 मिनट पर परेड शुरू हुई।

इनको मिले प्रतिष्ठित पुरस्कार और पदवी

स्वॉर्ड ऑफ ऑनर का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिहिर बैनर्जी, ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम आने वाले जेंटलमैन कैडेट के लिए स्वर्ण पदक अभिमन्यु सिंह और जेंटलमेन कैडेट के लिए सिल्वर मेडल ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे स्थान पर रहने वाले मिहिर बैनर्जी को प्रदान किया गया। मेरिट के क्रम में तीसरे स्थान पर रहे जेंटलमेन कैडेट के लिए कांस्य पदक कमलप्रीत सिंह को प्रदान किया गया। स्प्रिंग टर्म 2023 के लिए 12 कंपनियों में ओवरऑल प्रथम आने के लिए कैसिनो कंपनी को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर से सम्मानित किया गया।

हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा से हुआ अभिनंदन

अपने रणबांकुरे का स्वागत अभिनंदन करने के लिए इस मौके पर सेना के तीन हेलीकॉप्टरों से पुष्प वर्षा की गई। इस अमूल्य पलों को संजोने के लिए तमाम आगंतुक पधारे हुए थे जिनमें वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, देश-विदेश के अतिथि और कैडेट्स के परिजन इस भव्य आयोजन के साक्षी बनकर इन सभी कैडेट्स को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए देखे गए

Related Articles

Back to top button