Getty image -Social media
कोलकाता, क्रिकेट इतिहास में इससे बेहतर दिन कोई नहीं होगा क्योंकि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गए हैं भारतीय क्रिकेट के बब्बर शेर किंग विराट कोहली, कोलकाता में आज ही मनाई जा रही है दिवाली क्योंकि वर्ल्ड कप के साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज विराट कोहली ने 101 शुभ अंक और वह भी 121 गेंद में बनाकर भारत के क्रिकेट इतिहास को विश्व में अमर कर दिया है। शायद ईश्वर यही चाहता था आज कि वह अपने पिछले दो मैचों में शतक बनाने से चूके थे क्योंकि भगवान ने आज जन्मदिन के लिए उनकी मेहनत का सबसे बड़ा तोहफा देने का मन बनाए रखा था..भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 327 रन का टारगेट खड़ा किया है।
याद रखेंगी पीढ़ियां विराट कोहली को
14 साल पहले इसी मैदान पर सचिन के साथ उन्होंने मैच खेल कर आज की कहानी लिख दी थी । सचिन तेंदुलकर के बाद 49 वें वनडे शतक में उन्होंने इतनी बड़ी पारी कर दी। खुद विराट के रोल मॉडल क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि अगर उनके रिकॉर्ड की कोई बराबरी करेगा तो वह विराट या रोहित ही हो सकते हैं।
कोलकाता के ईडन गार्डन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने यह अपना ऐतिहासिक मैच खेलते हुए वर्ल्ड के क्रिकेट इतिहास में अमरत्व प्राप्त कर लिया है।
विराट ने 121 गेंद पर नॉट आउट रहते हुए 101 रनों की पारी खेलते हुए लगातार 10 चौके बनाए।
12 साल पहले विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को अपने कंधों पर बैठाकर मैदान में घुमाया था और 10 साल की उम्र में विराट ने नीली जर्सी पहनकर अपने आइडियल जैसा बनने का सपना देखा था। सचिन तेंदुलकर ने यहां तक पहुंचाने के लिए 451 पारियां खेली थी जबकि विराट ने 277 इनिंग में ही आज इतिहास रच दिया।
इसके बाद अब बेंगलुरु में भी एक इतिहास रचने का मौका विराट कोहली को मिलने वाला है जो की नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को भारतीय टीम अपना ग्रुप मैच खेलेगी इस मुकाबले में कोहली से देशवासियों को शतक की फिर से एक उम्मीद रहेगी।