Main Slideन्यूज़ निबंध

गरीब छात्राओं को शिक्षा के लिए बीओआई लेगा गोद

देहरादून,बैंक ऑफ इंडिया ने, आज, देहरादून के, आंचलिक कार्यालय में , अपना, एक सौ सत्रहवां, स्थापना दिवस मनाया। दीप प्रज्ज्वलित कर, इस कार्यक्रम की, शुरूआत की गयी। इस अवसर पर, ज़ोनल मैनेजर, जय नारायण ने बताया, कि बैंक ऑफ इंडिया ने ,अपने फाउन्डेशन डे पर, ग्रामीण शाखाओं के माध्यम से, पचपन बच्चों को, गोद लिया है। जोनल मैनेजर ने बताया कि उनकी ग्रामीण शाखाओं के अधिकारी गांव की सरकारी स्कूलों में जाकर आर्थिक रूप से कमजोर 5-5 गरीब बच्चियों का चुनाव करेंगे जिनकी 1 साल की शिक्षा का पूरा खर्चा बैंक आफ इंडिया उठाएगी

Related Articles

Back to top button