Main Slideन्यूज़ निबंध

दून रेशम नाम से खुला बिक्री आउटलेट

देहरादून,उत्तराखंड को-ऑपरेटिव, रेशम फेडरेशन के ब्रांड, दून सिल्क की, बिक्री में, बढ़ोतरी करने के लिए, देहरादून के प्रेमनगर में, विक्रय केन्द्र स्थापित किया गया है। केंद्र का उद्घाटन, आज, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत व कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए,सहकारिता मंत्री ने कहा, कि रेशम फेडरेशन इस साल भी, लगातार मुनाफे में चल रहा है। मंत्री ने बताया कि देहरादून की तर्ज पर, प्रदेश भर में 10 आउटलेट खोले जाएंगे, ताकि मुनाफे को, डेढ़ से, दो करोड़ तक लाया जा सके। साथ ही बताया कि 25 हज़ार किसानों को भी, इससे, जोड़ा जाएगा।

Related Articles

Back to top button