Manish Chandra
Bujji car: फिल्मों में प्रभास की एक्टिंग ने भारत में फिल्म के इतिहास को बदलकर रख दिया है।Bujji car Kalki 2898 AD में प्रभास के नए लुक का अवतार, मारी धांसू एंट्री , चारों ओर आतिशबाजी और पटाखे जल रहे थे और फिर अचानक से आ गए अपनी बूजी कार से पब्लिक के बीच यह नजारा देखने वाला था चारों तरफ गर्म जोशी से प्रभास प्रभास की आवाज के साथ पब्लिक की आवाज आसमान का सीना चीर रही थी। हो भी क्यों ना अब तक की सबसे महंगी फिल्म प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म का यह जोरदार प्रदर्शन पब्लिक के बीच में किया गया। Photo -Social media
कल्कि 2898 ने फिल्म प्रचार का तरीका बदल कर रख दिया है। हर किसी की प्रभास पर नज़रें टिकी थी ग्रैंड इवेंट में ग्रैंड एंट्री मारते हुए जब प्रभास फिल्म में दिखाई गई अपनी बूजी कार को ड्राइव करते हुए उतरे तो चारों ओर तहलका मच गया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
साल 2024 की यह इकलौती ऐसी फिल्म है जिसने फिल्म प्रोडक्शन की इतिहास में सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया है कल्कि 2898 एडी का इंतजार हर किसी को अब बड़ी बेसब्री से है। इस फिल्म का अनाउंसमेंट अनोखे तरीके से किया गया और एक एक-एक करके सभी कलाकारों के लुक को नए अंदाज में रिवील करने के बाद हैदराबाद में ग्रैंड इवेंट में प्रभास को इस तरह से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया है फिल्म में जिस रोबोटिक बूजी कार को दिखाया गया है उसी कार से प्रभास को ऑडियंस के सामने प्रस्तुत करने का यह नया तरीका प्रचार का एक नया अंदाज बन गया है। जब फिल्म इतनी नई तरीके की है तो फिल्म का प्रचार भी अनोखा होगा इसके पीछे प्रोडक्शन और मार्केटिंग कंपनी का यह नया आईडिया है।
Bujji car से प्रभास की एंट्री
फिल्म में नजर आने वाली रोबोटिक बूजी कार से जब प्रभास ने पब्लिक के बीच में एंट्री मारी तो चारों ओर लाइट और पटाखों की जगमगाहट ने प्रभास की इस एंट्री को दर्शकों के बीच चमत्कार जैसा प्रस्तुत किया।
फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने मीडिया को बताया की फिल्म में दिखने वाली बूजी कार दुनिया की फ्यूचरिस्टिक कार है ,इस बूजी कार का वॉइस ओवर फिल्म में कीर्ति सुरेश ने किया है प्रभास की इस दमदार एंट्री से पहले भी अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण को इस फिल्म के लुक में रिवील किया जा चुका है।
दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में नजर आएंगे
यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म होगी इसको नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है और वह जयंती मूवीस प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा का रोल कर रहे हैं जो की नेमावर और नर्मदा घाट के बारे में कहा जाता है कि वहां आज भी अश्वत्थामा टहलते हुए दिखते हैं इसलिए इस फिल्म में अमिताभ के रोल को दमदार बताया जा रहा है।
read also
चार धाम यात्रा: फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाली नोएडा की ट्रैवल एजेंसी पर मुकदमा
इस फिल्म को पहले भी वैश्विक स्तर पर काफी प्रसिद्धि मिल चुकी है गुजरे साल इस फिल्म ने सैन डिएगो में हुए कॉमिक काॅन में डेब्यू किया था। अगर हम इस फिल्म की प्रस्तुतीकरण की बात करें तो “कल्कि 2898 एडी” के अलावा अभी “सलार 2” भी धमाल करने के लिए तैयार है।