Main Slideन्यूज़ निबंध

चार धाम यात्रा: फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाली नोएडा की ट्रैवल एजेंसी पर मुकदमा

चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों का फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाली नोएडा की एक ट्रैवल एजेंसी पर कोतवाली ऋषिकेष में मुकदमा लिखा गया। रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर में चारधाम यात्रा में बाहर से आने वाले यात्रियों के वाहनो की चैकिंग करने के दौरान झारखंड और अन्य जगहों से आये यात्रियों के 6 सदस्यीय दल का ऑनलाइन यात्रा तिथि रजिस्ट्रेशन चेक करने पर उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया, जिनमें तारिखों में फर्जी वाला करके कूटरचना कर उन्हें बदला गया था। जानकारी होने पर इस सम्बंध में यात्रा पर आयी प्रिया कुमारी सिंह, मल्टी लक्सेरिया सिटी, बोकारो झारखण्ड की रहने वाली ने बताया कि उनके द्वारा अपने 6 लोगों का चार धाम की यात्रा के लिये नोयडा की Explore Raahein Travel एजेन्सी के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर वाया गया था, जिसके एवज में उनके द्वारा ट्रैवल एजेन्सी को 65 हजार रूपये का भुगतान किया था। प्रिया ने बताया कि ट्रैवल एजेन्सी में काम करने वाले मोहित रोहिला व उसके साथियों ने उन्हें एक धाम के दर्शन के लिये 22-05-2024 से 25-05-2024 के बीच का रजिस्ट्रेशन करवाने की बात कहते हुए 21-05-2024 की रात में दिल्ली से वाहन के द्वारा से ऋषिकेश भिजवाया और मोहित रोहिला ने हमें व्हाटसएप के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कॉपी उपलब्ध करायी थी, लेकिन ऋषिकेश आकर हमें जानकारी मिली कि उनके द्वारा फर्जी तरीके से हमारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बनाया गया है।

चार धाम यात्रा का फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाली ट्रेवल एजेंसी के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा

प्रिया ने इस सम्बंध में प्रिया कुमारी ने थाना ऋषिकेश में सम्बन्धित ट्रैवल एजेन्सी के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में 261/2024 मुकदमा संख्या,धारा 420, 468, 120 बी भादवि का अभियोग दर्ज किया गया जिसमें अग्रिम कार्यवाही के लिए तत्काल टीम गठित कर नोएडा के लिए रवाना की गई है।

पीड़ित यात्रियों ने उत्तराखंड पुलिस की सराहना की

ट्रेवल कंपनियां द्वारा किए गए फर्जीवाड़े से पीड़ित इन यात्रियों को आगे की यात्रा के लिये प्रशासन ने ना सिर्फ सहयोग किया बल्कि आगे की यात्रा की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। पुलिस और प्रशासन से मिली सहायता पर यात्रियों ने पुलिस और प्रशासन के सहयोग के लिये उत्तराखण्ड सरकार का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button