Main Slideन्यूज़ निबंध
अग्निवीर भर्ती परीक्षा में बदलाव

देहरादून,भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अग्निवीर भर्ती के लिए अब अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। देहरादून के गढ़ीकैंट स्थित छावनी परिषद कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ए.आर.ओ लैंसडाउन कर्नल मुनीष शर्मा ने यह जानकारी दी। ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट है। तीनों चरणों में सफल अभ्यर्थी ही सेना में भर्ती के योग्य होगा।