Main Slideन्यूज़ निबंध

CMधामी ने सत्य अहिंसा की भूमि पर बापू को किया नमन

अहमदाबाद, बापू का ज्ञान और शिक्षा हमें हर युग में प्रेरणा देकर मार्ग प्रशस्त करता है शायद इसीलिए जब भी कोई अहमदाबाद जाता है तो बापू के आश्रम पर माथा टेक कर न सिर्फ उनसे आशीर्वाद लेता है बल्कि राष्ट्रपिता को अपनी श्रद्धांजलि जरूर अर्पित करता है। ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी गुजरात की यात्रा में बाबू को नमन करने पहुंचे राष्ट्रपिता बापू के आश्रम में

बापू की कर्मभूमि पर CM धामी के यादगार क्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम पहुँचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कुछ देर चरखा भी चलाया और अपने अनुभव भी यहां रखी विजिटर बुक में साझा किए।

बापू हर पल हमें प्रेरणा देते हैं- मुख्यमंत्री धामी

बापू हमें हमेशा प्रेरणा देते हैं

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सत्य, अहिंसा और सद्भाव का संदेश पूरी दुनिया को देने वाले राष्ट्रपिता बापू को मैं नमन करता हूँ। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता बापू के स्वाधीनता आंदोलन में किये गए कार्य हमेशा से हमें प्रेरणा देने का काम करते हैं।

Related Articles

Back to top button