Main Slideन्यूज़ निबंध

डीएम अनुराधा ने पशुओं के टीकाकरण के लिए दिए निर्देश

बागेश्वर, जिला बागेश्वर में पशुओं में हो रही बीमारी के मद्देनजर जिला अधिकारी अनुराधा पाल के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग मुस्तैद हो गया है पशुपालन विभाग जनपद के गांव के पशुपालकों के घर घर जाकर पशुओं का टीकाकरण कर रहा है।
पशुपालन विभाग की टीम पशुपालकों को कैंप लगाकर न सिर्फ पशुओं को वैक्सीन लगा रही है बल्कि जानवरों में होने वाली बीमारियों से जागरूक करने के लिए पशुपालकों को उनके रोग और लक्षण बताकर जागरूक भी कर रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर चंद्र ने मीडिया को बताया कि अब तक कुल 3261 बीमार पशुओं की चिकित्सा की गई है जिसमें 2644 पशु पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि 578 एक्टिव केस अभी भी हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उनके विभाग की टीम लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रही है जिससे जनपद में शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके उन्होंने कहा कि पशुओं के पेट में कीड़ों और बाहरी परजीवी नाशक दवाएं और पौष्टिक आहार देने के लिए लोगों से कहा गया है क्योंकि जब पशुओं को पौष्टिक आहार मिलेगा तो उनमें रोग से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी।

Related Articles

Back to top button