Main Slideन्यूज़ निबंध

भारत रत्न आंबेडकर के कारण ही भारत नई प्रेरणा के साथ आगे बढ़ रहा है- मुख्यमंत्री योगी


  • Vikram Suman
  • लखनऊ, संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के 131 वीं जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भीमराव आंबेडकर महासभा परिसर पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पुष्प चढ़ाकर उन्हें अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के संविधान में समानता, न्याय और बंधुत्व की जिन भावनाओं को डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने देश के नागरिकों को दिया है, उन भावनाओं का परिणाम है कि दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में आज भारत नई प्रेरणा के साथ आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने समारोह में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब को सर्वाधिक सम्मान दिया है।

उन्होंने ‘पंच तीर्थों’ की स्थापना करके डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को सम्मान देने का जो कार्य किया है, वह वर्तमान एवं भावी पीढ़ी के लिए एक नई प्रेरणा व प्रकाश है।

सीएम योगी के साथ मंच पर अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के दर्जा प्राप्त मंत्री लालजी निर्मल, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ आंबेडकर महासभा परिसर में बाबासाहेब के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

Related Articles

Back to top button