विशाल सोनकर
लखनऊ, भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 131 वीं जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अपने सरकारी आवास 6 कालीदास मार्ग पर संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कोटि-कोटि नमन किया। इस मौके पर नंद गोपाल नंदी की तरफ से भेजी गई विज्ञप्ति में भारत रत्न भीमराव अंबेडकर को भारतीय समाज का सबसे बड़ा शिल्पकार बताते हुए कहा है कि बाबा साहब की दूर दृष्टि से बनने वाला संविधान आज भी भारत के करोड़ों नागरिकों के हितों की रक्षा करता है और सभी की सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए भारत में समरसता कायम करता है।