मंत्री नंद गोपाल नंदी ने गरीब बच्चों के संग बांटी दिवाली की खुशियां

लखनऊ,यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी भी अपनी पत्नी प्रयागराज की मेयर अभिलाषा नंदी की तरह ही सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़कर रुचि लेने लगे हैं।
वाह मंत्री जी वाह
गरीब बच्चों के लिए ये लम्हे बरसों तलक यादगार रहेगें क्योंकि कुछ नन्हे मेहमान यहां से 200 किलोमीटर दूर प्रयागराज से लखनऊ आए जिन्होंने यहां पर आकर खूब मौज मस्ती की और नए कपड़े खरीद कर आने वाली दीपावली की शानदार तैयारी की उनके लिए यह पल किसी सपने से कम नहीं थे…

प्रयागराज के 51 दलित बस्तियों से आए इन बच्चों ने लखनऊ आकर नए कपड़े लिए और उनकी ये खुशी मंत्री जी ने पूरी करवाई,उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अपने क्षेत्र के तकरीबन 900 गरीब बच्चों को लखनऊ लाकर उनके सपनों को पूरा किया। आनंदी वाटर पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर बच्चों ने दिनभर खूब मस्ती की वहीं शाम को सिटीकार्ट मुंशी पुलिया लखनऊ में जमकर खरीदारी मंत्री जी ने करवाई वहीं दूसरे दिन करीब 600 बच्चों ने राज भवन पहुंचकर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और पूरे राजभवन की सैर की। दीपावली के मौके पर बच्चों के लिए ये यादगार उपहार ही था कि राजधानी लखनऊ में आने का मौका मिला सबसे बड़ी बात यह है कि ज्यादातर बच्चे कभी प्रयागराज से बाहर नहीं गए। बच्चों ने अपनी मासूम मुस्कुराहट से खुशी जाहिर करते हुए नंद गोपाल नंदी मंत्री का शुक्रिया अदा किया।
जब भावुक हुए नंद गोपाल नंदी
कार्यक्रम के माध्यम से नंद गोपाल नंदी ने राज्यपाल का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आपका बहुमूल्य आशीर्वाद इन बच्चों और उनके परिवारों के लिए यादगार है नंदी ने कहा कि मेरे पिताजी फोर्थ क्लास एम्पलाई थे और घर पर सिलाई का काम होता था, दिवाली में मिठाई और नए कपड़े हमारे लिए किसी सपने से काम नहीं था आज इन बच्चों की मासूम मुस्कुराहटों से मुझे सुकून मिला और उनके अभिभावकों के चेहरे पर जो खुशी है वह बहुत बेशकीमती है
विशाल रमेश