Main Slideन्यूज़ निबंध

पेट्रोल टैंकर में आग,14 हज़ार लीटर पेट्रोल भरा था,सड़क पर मचा हड़कंप 

  पेट्रोल टैंकर में आग:राजधानी देहरादून के प्रेमनगर में शुक्रवार को उस वक्त सड़क पर हड़कंप मच गया जब टैंकर में अचानक आग लग गयी।  लेकिन फायरबिग्रेड के जवानो ने एक  बड़ा अग्निकांड होने से बचा लिया । 14 हजार लीटर पेट्रोल लेकर जा रहे टैंकर के एक केबिन में आग लग गई। पहले चालक ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड और ओएनजीसी की फायर टीम ने आग पर काबू पाया। आग को टैंकर तक पहुंचने से पहले ही बुझा लिया गया। इससे वहां पर बड़ा हादसा होने से टल  गया। आग लगती देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई इस अचानक घटना से तुरंत  ट्रैफिक को रोककर व्यवस्था को संभाला गया। 

चालक ने तुरंत  कूदकर जान बचाई ,पेट्रोल टैंकर में आग

टैंकर में  शुक्रवार शाम करीब तीन बजे आग लगी थी ।यह  पेट्रोल टैंकर प्रेमनगर से झाझरा की तरफ जा रहा था। इसी बीच टैंकर के केबिन से धुआं निकलना शुरू हो गया।चालक ने तुरंत  कूदकर जान बचाई और आग बुझाने वाले फोम का छिड़काव करने लगा। लेकिन, आग ने केबिन को अपने घेरे में ले लिया ले लिया।

कुछ  ही देर बाद घटना स्थल  पर फायर स्टेशन देहरादून और ओएनजीसी फायर फाइटिंग टीम भी पहुंच गई। दोनों टीमों की दो गाड़ियों ने केबिन में लगी आग पर  काबू पा लिया। घटना के वक्त वहां पर वाहनों की कतार  लग गई। लोगों में अफरा तफरी मच गयी ।

also read

कार में आग:सड़क पर चलती हुई स्विफ्ट कार बनी आग का गोला

मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां सड़क का जाम खुलवाया,इस टैंकर में 14 हजार लीटर पेट्रोल भरा था जो कि झाझरा पेट्रोल पंप पर जा रहा था।अगर कहीं आग टैंकर तक पहुंच जाती तो वहां पर बड़ा हादसा हो जाता।  पहली नजर में आग लगने का कारण बैटरी के तारों में स्पार्किंग होना बताया गया  है। फायर ब्रिगेड फायर के एक्सपर्ट अग्निकांड के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

वाहन चलाते समय गर्मियों में रहे सावधान

सबसे पहले मौसम अगर कोई भी हो तो अपनी गाड़ी में फायर एक्सटिंग्विशर यानी कि आग बुझाने वाला फोम का सिलेंडर जरूर रखें।

गाड़ी की वायरिंग की नियमित जांच करवाएं

गाड़ी में कोई भी जलन सील पदार्थ जैसे माचिस लाइटर और कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखें यहां तक कि अगर हो सके तो परफ्यूम इत्यादि रखने से बचें

गाड़ी में किसी भी प्रकार की गंध आने पर तुरंत गाड़ी को रोक कर पूरी जांच करें।

गाड़ी के अंदर हमेशा लोहे की रोड या शीशे तोड़ने वाला हथोड़ा जरूर रखें आपात स्थिति में गाड़ी का शीशा तोड़कर तुरंत निकल जाएं

Related Articles

Back to top button