Main Slideन्यूज़ निबंध

बैसाखी का पर्व संकल्प का है -सीएम धामी

खटीमा,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा में उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित बैसाखी मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान पंजाबी महासभा द्वारा

धामी को पगड़ी पहनाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी को बैसाखी की बधाइयां दी। मुख्यमंत्री ने गुरु नानक साहब जी के चरणों में नम्रतापूर्वक प्रार्थना करते हुए कहा कि मेरे भीतर का सेवाभाव दिनों दिन बढ़ता रहे और गुरुओं का आशीर्वाद ऐसे ही मुझ पर तथा मेरे प्रदेश की सवा करोड़ जनता पर बना रहे।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह त्योहार विशेष महत्व रखता है क्योंकि इसी दिन खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। यह पर्व जहां सभी में प्रेम और भाईचारे की भावना को मजबूती प्रदान करता है वहीं देश की तरक्की में योगदान देने का संकल्प लेने की भी प्रेरणा देता है। इस दौरान विधायक शिव अरोरा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, एसपी मनोज कत्याल, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, उत्तराखण्ड किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, रामू भाई, संतोष अग्रवाल सहित पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों सहित जनता उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button