MBI Bureau uk
उत्तराखंड में देर शाम तक मतदान जारी रहा पांचवीं विधानसभा के लिए आज दिन भर शांतिपूर्ण मतदान किया गया।
शाम 5:00 बजे तक अगर आंकड़ों की बात की जाए तो उत्तराखंड निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सभी सीटों पर59.37% मतदान हुआ था जिसके बाद तक शाम 6:00 बजे प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देहरादून में 62 . 34% वोटिंग हुई है
भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं भाजपा और कांग्रेस के अलावा इस बार केजरीवाल ने अपनी पार्टी से सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन अगर देखा जाए तो मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस में टक्कर होती नजर आ रही है कुछ जगह पर निर्दलीय और बसपा के उम्मीदवार भी मैदान में ताल ठोकते नजर आए हैं।
इन जिलों में वोटिंग प्रतिशत
शाम 5:00 बजे तक अल्मोड़ा में सबसे कम वोटिंग प्रतिशत 50.65 प्रतिशत देखा गया वहीं पर सबसे ज्यादा प्रतिशत हरिद्वार जिले में दर्ज किया गया यहां पर 67.58% मतदान हुआ वही नैनीताल में 63.12 उधम सिंह नगर में 65.13 उत्तरकाशी में 65.55 फ़ीसदी वोटिंग दर्ज की गयी।
राज्यपाल गुरमीत सिंह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक और आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल सहित विधानसभा नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, रामदेव इत्यादि प्रमुख लोगों ने सबसे पहले मतदान करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,
इसके साथ ही बड़ी संख्या में बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ गर्भवती स्त्रियां और दिव्यांग जनों ने उत्साह पूर्वक मतदान में हिस्सा लेकर मतदान को शांतिपूर्वक और सफलता से पूर्ण करने में अपनी भूमिका अदा की है।