Uncategorized

उत्तराखंड में बारिश और हिमपात से मौसम में ठंड बढ़ गई है

प्रदेशभर में बारिश और हल्की बर्फबारी से मौसम एक बार फिर ठंडा हो गया है। केदारनाथ और पिंडर घाटी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की जानकारी मिली है। लगभग सभी जिलों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। उत्तरकाशी में गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। वहीं, कई जगहों से सड़क पर मलबा गिरने से मार्ग बाधित हुए। बागेश्वर जिले के कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई, जिससे फसलों को नुकसान हुआ है। बागेश्वर क्षेत्र में सात, गरुड़ में आठ और कपकोट क्षेत्र में नौ मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया की जिले में मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए पहले से सभी को अलर्ट मोड में रखा गया था। बारिश की वजह से फसलों को जो नुकसान हुआ है, उसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button