प्रदेशभर में बारिश और हल्की बर्फबारी से मौसम एक बार फिर ठंडा हो गया है। केदारनाथ और पिंडर घाटी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की जानकारी मिली है। लगभग सभी जिलों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। उत्तरकाशी में गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। वहीं, कई जगहों से सड़क पर मलबा गिरने से मार्ग बाधित हुए। बागेश्वर जिले के कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई, जिससे फसलों को नुकसान हुआ है। बागेश्वर क्षेत्र में सात, गरुड़ में आठ और कपकोट क्षेत्र में नौ मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया की जिले में मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए पहले से सभी को अलर्ट मोड में रखा गया था। बारिश की वजह से फसलों को जो नुकसान हुआ है, उसकी जांच की जा रही है।