नैनीताल,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अल्मोड़ा स्थित ऐतिहासिक सोमनाथ मेला मासी-2023 में प्रतिभाग करते हुए सोमनाथ मेले को 5 लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति एवं सभ्यता महान है, इसमें निरंतरता है। सोमनाथ का यह ऐतिहासिक मेला भी इसी का उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आज हमारा देश पुनः विश्व गुरु के पद पर आसीन होने की ओर अग्रसर है। #G20India की तीन बैठकों का आयोजन उत्तराखण्ड जैसे छोटे प्रदेश को मिलना सौभाग्य की बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड में धार्मिक स्थलों के पुनर्निर्माण और अस्मिता को बचाने के लिए संकल्पित है। केदारखंड की भांति ही मानसखंड कॉरिडोर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जिसके अंर्तगत कुमाऊं क्षेत्र के लगभग सभी प्राचीन मंदिरों का विकास किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा, क्षेत्रीय विधायक मदन बिष्ट, रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, विधायक सल्ट महेश जीना, पूर्व विधायक महेश नेगी, अनिल साही आदि उपस्थित रहे।