राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में पीएचडी आवेदन प्रारंभ

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में पीएचडी दाखिले के लिए 1जून से आवेदन प्रारंभ हो गए हैं. विश्वविद्यालय ने तमाम विषयों के साथ प्रथम बार गणित और जंतु विज्ञान में भी पीएचडी के लिए आवेदन किया जा रहा है।

सत्र 2023-24 में 15 शामिल विषयों में रेगुलर पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है. आगामी 18 जुलाई तक प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे.सूचना मिल रही है कि 25 जुलाई तक प्रवेश परीक्षा भी पूरी करली जाएगी.

पीएचडी समन्वयक प्रोफेसर पीके पांडे ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर्ता परीक्षा शुल्क एवं ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट www.uprtou.ac.in पर ही करेंगे ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया नहीं है।

आवेदन की अंतिम तिथि 25 June है

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून है. इसके अतिरिक्त लेट फीस के साथ आवेदन 3 जुलाई तक ही मान्य है.

आवेदन त्रुटि सुधार

ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि होने पर सुधार करने के लिए 4 से 9 जुलाई तक का भी समय अभ्यर्थियों को दिया जाएगा.

पीएचडी प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रोसेसर पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय में संचालित 15 विषयों में उपलब्ध 59 सीटों पर पीएचडी में प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है

जानिए कौन-कौन से विषय में PHD कर सकते हैं

भूगोल, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व और गणित एवं जंतु विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, न्यूट्रीशन फूड एंड डाइटेटिक्स, पत्रकारिता एवं जनसंचार, मध्ययुगीन एवं आधुनिक इतिहास, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य व्यवसाय प्रशासन एवं व्यवसाय प्रबंधन, शिक्षा शास्त्र, संस्कृत एवं प्राकृत भाषा, स्टैटिक्स, हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषाएं,विषयों में पी एच डी के लिए आवेदन किया जा रहा है..