नई खेल नीति से खिलाड़ी बुलंदी हासिल करेंगे:धामी


  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन में उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित ‘उत्तराखण्ड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता’ का शुभारंभ किया और बैडमिंटन खेल कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे विभिन्न खेलों में सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के खिलाड़ी आज राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। हमारे खिलाड़ियों ने अपने बुलंद हौसलों से अच्छा मुकाम हासिल किया है, एक खिलाड़ी की सफलता से अन्य खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई गई है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों की सुविधा अनुसार समय-समय पर खेल नीति में और भी सुधार किए जाएँगे। नई खेल नीति में कई प्रावधान किए गए हैं, जिससे हमारे नौजवान खेल के क्षेत्र में नई बुलंदियां हासिल करें। इस दौरान यूएसबीए अध्यक्ष श्रीमती अलकनंदा अशोक, सचिव बी.एस मनकोटी, डी.के सेन, हरीश जोशी, राकेश डोभाल, चेतन गुरूंग मौजूद रहे।