Uncategorized

पूर्वाचल एक्सप्रेस पर एक और हुआ हादसा

कूरेभार। थानाक्षेत्र धनपतगंज अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 104.5 माइलेज के पास UP25-BN0081 निशान टेरेनो कार में आग लग गयी।जिसमें अमित शाही पुत्र सीताराम शाही निवासी 150 सुमन विहार वीर सावरकर नगर डेलापर बरेली, अपने मित्र सुरेशचन्द्र वर्मा की कार से बड़ैलगंज जा रहे थे। कि कार से धुआँ उठते देख गाड़ी रोक दिया, जबतक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। लगी आग से कार मौके पर ही धू धू करके जल गई। फ़ायरविग्रेड कि गाड़ियां आने पर, जलती कार को बुझाया। कार चालक अमित शाही के अनुसार, गाड़ी के सारे कागजात जलकर राख हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button