सुकरो पुल जल्द दुरुस्त किया जाए :विधानसभा खंडूड़ी

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने आज कोटद्वार में नींबूचौड़ में क्षतिग्रस्त हुए सुखरो पुल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द पुल को दुरस्त करने के निर्देश दिए। सुखरो नदी पर बने 385 मीटर स्पान के नींबूचौड़ मोटर पुल का एक पिलर भारी वर्षा से नदी में आए उफान की चपेट में आकर धस गया। पिलर धंसने से पुल भी दो इंच नीचे हो गया है। इस कारण पुल पर आवाजाही रोक दी गई है, जिससे कोटद्वार भाबर क्षेत्र का कोटद्वार बाजार से संपर्क टूट चुका है। वहीं, भाबर के गांवों के साथ ही लालढांग और हरिद्वार की ओर जानेे वाले वाहन पुल के ठीक होने तक कौड़िया-बीईएल पुल होते हुए मोटाढांक से आवाजाही कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने पुल को ठीक करने के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी भी ली। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने विधानसभाध्यक्ष को बताया कि नदी के पानी को डायवर्ट कर पुल के पिलर की मरम्मत शुरू कर दी गई है। एक्सपर्ट व टेक्नीकल टीम ने पुल की जांच की है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नोएडा से पहुंचे एक्सपर्ट टीम के द्वारा पुल की जांच के बाद धंसे भाग को लिफ्ट करने की योजना बनाई गई है। पुल को मरम्मत कर एक माह के भीतर वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी जाएगी।