यूक्रेन में भारतीय छात्रों के ऊपर नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका के छात्रों ने मिर्च स्प्रे किया*
रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचे इंडियन छात्रों के साथ नाइजीरिया और साउथ अफ्रीका के छात्रों ने मारपीट करते हुए उनकी आंखों में मिर्च स्प्रे कर दिया जिससे मची भगदड़ में छात्रों के फूल और कई जरूरी सामान छूट गए हैं बॉर्डर पर पुलिस भी इन इंडियन छात्रों को झंडू और जूते लातों से मार रही है।
उत्तराखंड के भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के गढ़वाल मंडल प्रभारी प्रदीप त्यागी की भांजी तमन्ना ने तकरीबन रात के 4:00 बजे उन्हें फोन कर बताया कि इंडिया के छात्रों को ईवानों शहर से रोमानिया बॉर्डर तक पैदल लाया गया है जहां पहले छात्राओं को रोमानिया में एंट्री करने के लिए लाइन में खड़ा किया जा रहा था लेकिन साउथ अफ्रीका और नाइजीरिया के छात्रों ने इन लोगों को रोमानिया में एंट्री करने से रोकते हुए मारपीट की है जिस पर पुलिस ने खुद इन पर डंडो से वार किया है।
देवभूमि उत्तराखंड के कई छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं
उत्तराखंड सरकार ने इन छात्रों के घरवालों से इनका पूरा विवरण देने को कहा है ताकि इन लोगों को सकुशल भारत वापस लाया जा सके अभी तक कुल 226 लोगों की लिस्ट उत्तराखंड के छात्रों की केंद्र सरकार को भेजी गई है उत्तराखंड सरकार ने यूक्रेन में 72 अन्य उत्तराखंड यों की लिस्ट भी केंद्र सरकार को दी है।
हेल्पलाइन नंबर
आपातकालीन नंबर – 112 (टोल फ्री)
उत्तराखण्ड सदन – 011-26875614- 15
पी रेणुका देवी (नोडल अधिकारी) – 7579278144
प्रमोद कुमार (सहायक नोडल अधिकारी) – 9837788889
भाजपा गढ़वाल मंडल प्रभारी प्रदीप त्यागी ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट हरिद्वार से सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से फोन पर बात करके जल्द से जल्द यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के युवकों को सकुशल वापस लाने का अनुरोध किया है