एक दिन में किए 107 ऑपरेशन डॉक्टर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

देश ही नहीं विदेशो में भी आज प्रयागराज के चर्चे हो रहे हैं क्योंकि मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के प्रिंसिपल प्रो एस पी सिंह ने बना डाला है एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, हालांकि सिंह साहेब के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं रह गयी है रिकॉर्ड बनाना और तोड़ना ये उनकी आदत में अब शुमार हो चुका है…

प्रो एस पी सिंह ने फेको विधि से एक दिन में किये 107 आई ऑपरेशन उन्होंने 16 घंटे 30 मिनट में पूरी की 107 लोगों की सर्जरी, वो लगातार बगैर रुके सुबह 6:00 बजे से रात 10:30 बजे तक करते रहे आई सर्जरी,

डाॅ सिंह ने ये आपरेशन, जनहित में निशुल्क किये हैं उनका कहना है कि उन्होंने
युवा पीढ़ी को समाज के कल्याण के हेतु प्रेरित करने के लिए बनाया है रिकॉर्ड,
पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ए पी जे अब्दुल कलाम से उन्हें इसकी प्रेरणा मिली

“उन्होंने कहा था कि सपने देखने वालों के महान सपने सच होते हैं”

2001 में 11 घंटे में 81 मोतियाबिंद की सर्जरी ईसीसीई विधि से करने का लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है

प्रो एस पी सिंह युवा पीढ़ी को करना चाहते हैं प्रेरित,

प्रो एस पी सिंह 2016 में एक दिन में 52 फेको विधि से आई सर्जरी कर चुके हैं,

इस तरह से 107 फेकोइमल्सीफिकेशन सर्जरी कर अपना रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है,

इसके पहले पूर्व ब्रिगेडियर डॉ जे के एस परिहार सलाहकार और नेत्र विज्ञान के प्रमुख सेना अस्पताल अनुसंधान और रेफरल नई दिल्ली ने बनाया था रिकार्ड,उन्होंने अक्टूबर 2011 में पूर्वी लद्दाख में सीमा पर उच्चतम मोतियाबिंद सर्जरी शिविर में 34 फेको सर्जरी की थी,उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया था,

प्रो एस पी सिंह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय के निदेशक भी हैं।