उत्तर प्रदेश में अच्छी गुणवत्ता के बीज भविष्य में तैयार किए जा सके जिसके लिए सहकारी कृषि और कृषि उत्पादन संगठन की भूमिका को परंपरागत एवं प्राकृतिक खेती के द्वारा बढ़ावा देने के लिए सरकार भारतीय द्वारा कृषि विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया .
मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश भर से आए 400 किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र एवं राज्य पोषित एपीओ की योजनाओं को विस्तार लेने के लिए वर्तमान में 825 एपीओ गठन किया जाना है जिसमें लगभग 401 एफपीओ गठित हो चुके हैं और उत्तर प्रदेश सहकार द्वारा यू पी पोर्टल तैयार किया गया है जिसमें अब तक 1400 एफपीओ पंजीकृत हो चुके हैं और 1381 एपीओ क्रियाशील है हमारी सरकार दृष्टि योजना के अंतर्गत खाद सुरक्षा के साथ पोषण सुरक्षा भी करना चाहती है उन्होंने यह भी बताया कि अब तक योजना के अंतर्गत 100 विधायन संयंत्र एवं भंडार ग्रह दिए जा चुके हैं और एक्टिव को कृषि ड्रोन से भी जोड़ा जा रहा है संगठनों के व्यवसायिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए 500000 तक की क्रियाशील पूंजी बैंक से 4% ब्याज पर उपलब्ध कराए जाने की योजना संचालित की जा रही