केदारनाथ धाम अब होगा प्लास्टिक कचरे से मुक्त

केदार घाटी को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने नई पहल की है। इसके तहत डिजिटल क्यूआर कोड केे माध्यम से केदारनाथ धाम को प्लास्टिक कचरे से मुक्त कराया जाएगा। प्रशासन का दावा है कि क्यूआर कोड का इस्तेमाल इस तरह के कार्य में देश में पहली बार हो रहा है। अभियान के तहत केदारनाथ धाम में फैल रही प्लास्टिक की बोतलों को एकत्र किया जा रहा है। जो श्रद्धालु क्यूआर कोड वाली प्लास्टिक की बोतल को वापस कर रहे हैं, उन्हें अतिरिक्त लिए गए 10 रुपये वापस दिए जा रहे हैं। लगभग तीन माह पूर्व केदारनाथ धाम में पानी की बोतलों पर क्यूआर कोड लगाना शुरू किया गया था। इस अभियान को केदारनाथ धाम के साथ ही अब केदारघाटी के सोनप्रयाग, गुप्तकाशी और गौरीकुंड सहित अन्य बाजारों में भी चलाया जा रहा है।