खुलने जा रहे हैं केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई से कर सकेंगे श्रद्धालु दर्शन

केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को 6:00 बज कर 25 मिनट पर भक्तों के लिए खुल जाएंगे इससे पहले महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ओमकारेश्वर मंदिर में कपाट खुलने की तारीख तय की गई।
ऊखी मठ के ओमकारेश्वर मंदिर में पुजारियों, मंदिर समिति के अध्यक्ष और स्थानीय भक्तों व कर्मचारियों के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का आज दिन तय किया गया, इस मौके पर क्योंकि महाशिवरात्रि का दिन है इसलिए मंदिर को बेहद खूबसूरती से 8 कुंटल फूलों से सजाया गया है .मालूम हो कि पिछले साल 15 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट त्योहार पर पूजा अर्चना के बाद शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे और केदारनाथ के साथ यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज और 19 नवंबर को बद्री धाम के कपाट बंद किए गए थे।

बद्रीनाथ धाम 8मई को खुलेंगे

भारत के करोड़ों भक्तों की आस्था के प्रतीक भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट अब 8 मई को सुबह 6:15 पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे इस बात का निर्धारण बसंत पंचमी के दिन नरेंद्र नगर राज दरबार के राजपुरोहितों ने तय किया था।