बलरामपुर की जनसभा में प्रियंका गरजीं मोदी पर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी बलरामपुर की जनसभा में बेहद आक्रामक होकर प्रधानमंत्री मोदी पर चिल्लाती देखी गयीं, लोगों ने प्रियंका का यह तेवर शायद इससे पहले केवल हाथरस के मुद्दे पर देखा था आज फिर ऐसा लगा कि प्रियंका इस चुनाव में बीजेपी से आरपार के मूड में आ गई हैं उन्होंने बेहद जोरदार तरीके से चिल्लाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की हिम्मत कैसे हुई यह कहने की कि उत्तर प्रदेश में छुट्टा जानवर से किसान परेशान हैं और उन्हें आज तक इस बात की जानकारी ही नहीं थी, प्रियंका ने कहा कि महंगाई बेरोजगारी किसानों की समस्या खाद की किल्लत और उपज का सही मूल्य ना प्राप्त करने वाले मजबूर और लाचार किसान छुट्टा जानवरों की वजह से दोहरी मार झेल रहे हैं।


प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप केंद्र में लगभग 7 सालों से और उत्तर प्रदेश में आप की सरकार 5 सालों से है फिर भी आज यूपी बेहाल है किसानों को महंगी खाद महंगी बिजली और उपज का सही मूल्य प्राप्त नहीं हो रहा है और आप इस बात से बिल्कुल अनुरोध है यह कैसे हो सकता है सच्चाई तो यह भी है कि किसानों की सारी मेहनत और कमाई तो आपने दो-तीन अपने उद्योग पतियों साथियों को देने की नियत से ही तीन काले कानून बनाए थे जो 1 साल कड़े संघर्ष और किसानों के हौसलों के आगे पस्त हो गए और आपको उन कानूनों को वापस लेना पड़ा।
प्रियंका ने बेहद आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा जनता से कहा कि आपने हमेशा जाति धर्म के नाम पर ही वोट दिया इसलिए 32 सालों में बारी-बारी सभी गैर कांग्रेसी दल प्रदेश की सत्ता में आए लेकिन उन्होंने अपनी विघटनकारी सोच के चलते प्रदेश का जीवन कभी भी बेहतर नहीं होने दिया।

कांग्रेस प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आपसे वादा करती है कि हम सत्ता में आएंगे तो 20 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे खासतौर से गरीबों पिछड़ों दलितों को आर्थिक सहायता मुहैया करा के रोजगार स्थापित करेंगे उनकी आए और आवश्यक संसाधन मजबूत कर उन्हें स्वावलंबी बनाएंगे महिलाओं को उनके अधिकारों से लैस किया जाएगा मुफ्त स्कूटी और मोबाइल व फ्री तीन सिलेंडर, उनका हक है महिलाओं को संवैधानिक रूप से भी मजबूत किया जाएगा धान और गेहूं के लिए 25 सौ रुपए और गन्ने के लिए ₹400 निर्धारित लागत निश्चित तौर पर किसानों को दिया जाएगा छोटे जानवरों को लेकर मजबूत रोड मैप बन चुका है गोबर से भी किसान की आय होगी इसके साथ-साथ किसानों के मवेशियों के पालन पोषण का उचित प्रबंध भी आसानी से किया जाएगा इसके साथ ही श्रीमती गांधी ने तुलसीपुर कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह दीपांकर और उतरौला कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशियों धीरेंद्र सिंह धीरू के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार व रोड शो भी क्या है जिसमें कांग्रेस के प्रमुख नेता समेत अपार जनसमूह भी उनकी जनसभा में शामिल होता दिखा।