भारत को विज्ञान राष्ट्र बनाना है-CSIR-NBRI

विज्ञान सर्वत्र पूज्यते के तहत विभिन्न वैज्ञानिक प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन
सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी के योगदान को प्रदर्शित करने के लिए देश भर में मनाये जा रहे विज्ञान के महा पर्व ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ के आज चौथे दिन दो वैज्ञानिक व्याख्यानों का आयोजन किया गया जिसमे डॉ. विवेक कुमार, वैज्ञानिक, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान, गुजरात ने भारत सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर तकनीकी नवाचारों और उत्कृष्ट पारंपरिक ज्ञान को मजबूत करने के लिए चलाये जा रहे मिशन के बारे में चर्चा की। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर तकनीकी नवोन्मेषकों के लिए नीति और संस्थागत स्थान का विस्तार करके भारत को एक रचनात्मक और ज्ञान-आधारित समाज बनाने में मदद करना है।


डॉ. विश्वजननी सत्तिगेरी, वैज्ञानिक, सीएसआईआर-पारंपरिक ज्ञान डिजिटल पुस्तकालय, नई दिल्ली ने अपने व्याख्यान में बताया कि सीएसआईआर द्वारा आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, और होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय के साथ दुनिया भर में पेटेंट कार्यालयों में भारतीय पारंपरिक ज्ञान की रक्षा के लिए एक सन्दर्भ पुस्तकालय विकसित किया गया है |


समारोह में आयोजित हो रही विभिन्न वैज्ञानिक प्रतियोगिताओ में आज विज्ञान मॉडल, कला एवं वैज्ञानिक निबंध प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया | विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में कुल 28 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमे आर्याकुल कॉलेज, लखनऊ से आये हुयी वर्तिका एवं उनकी टीम ने मानव ह्रदय पर, स्नेहा एवं उनकी टीम ने सोलर सिचाई सयंत्र पर एवं आकाश एवं उनकी टीम ने संपर्क रहित दवा परिवहन मशीन पर अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किये | लखनऊ के विभिन्न स्कूल व कॉलेजों से आये हुए करीब 55 बच्चों ने विज्ञान कला प्रतियोगिता एवं 38 बच्चों ने विज्ञान निबंध प्रतियोगिता में अपने हुनर दिखाए | प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये| विजयी प्रतिभागियों को 28 फ़रवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा |


कार्यक्रम के अंत में डॉ. शरद श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक एवं समन्वयक, विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम ने धन्यवाद प्रस्तुत किया |
इस कार्यक्रम में आम जन के साथ-साथ सभी स्कूली व कॉलेज छात्र-छात्राए प्रतिभाग कर सकते हैं | अधिक जानकारी एवं समारोह में भाग लेने के लिए संपर्क करे:
डॉ. शरद श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक एवं समन्वयक, विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम
फ़ोन नंबर: 9415082210