भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के रक्षा संपदा विभाग के कार्यालयों में कनिष्ठ हिंदी अनुवादक और उप मंडल अधिकारी ग्रेड सेकंड के साथ ही हिंदी टाइपिस्ट के पदों की समूह ग के लिए भर्ती निकली है । आवेदन आरंभ होने की तिथि 9/1/ 2021 और वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 15 /1/2022 है। कुल रिक्त पद 73 हैं जिसमें 36 पद सामान्य ,10 अनुसूचितजाति,4 अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के 23 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं । सवारी योग्यता हाईस्कूल के साथ सिविल ड्रॉफ्ट्समैन में कम से कम 2 वर्ष का डिप्लोमा अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।पे बैण्ड 5200_ 20200,ग्रेड पे 2400, न्यूनतम आयु 18व अधिकतम आयु 27साल वहीं अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जा रही है।ऑनलाइन फॉर्म लिंक : https//pune.cantt.gov.in