शादी में  मारपीट : डीजे को लेकर भिड़े दो पक्ष, जसपुर  गांव में पुलिस फोर्स तैनात –

उधम सिंह नगर  के जसपुर इलाके में  शादी के दौरान बवाल हो गया था. इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 12 नामजद समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया  है. साथ ही तीन लोगों  को  जेल भी भेज दिया. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया  है .

 14 फरवरी  के दिन की बात   कि जसपुर थाना क्षेत्र के ही एक गांव में शादी हो रही थी. शादी के लिए खाली प्लॉट में टेंट लगाया था. गांव में बारात  आ चुकी थी. दोपहर  की  शादी में डीजे बज रहा था. तभी गांव में ही जुमे की नमाज भी हो रही थी.  कुछ लोग टेंट में घुसे और डीजे को तोड़ दिया. इसी को लेकर नारायणपुर निवासी छत्रपाल ने पुलिस को तहरीर सौंपी है.

छत्रपाल ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की शादी थी. शादी की जश्न में बच्चों ने डीजे हल्की आवाज में बजाया हुआ था. तभी दोपहर करीब 1.45 बजे अचानक टेंट के पीछे से मोबिन पुत्र मुनीर, कासिम पुत्र नूरा, शाहनवाज पुत्र कल्लू, कामिल पुत्र कल्लू, सुलेमान उर्फ अन्नेह पुत्र मुबारिक हुसैन उर्फ मुरारी, तहजीब पुत्र सलीम, वसीम पुत्र सलीम, अलिया पुत्र शराफत, सहजाद पुत्र आजाद, अरहान पुत्र मोबिन और नवाजिश पुत्र मोहम्मद नबी समेत 7-8 लोग आए. सभी  लाठी–डंडे से लैस  थे.

तहरीर में आरोप है कि पहले आरोपियों ने डीजे में तोड़फोड़ की और जब उन्होंने आरोपियों को रोकने के प्रयास किया तो उनकी साथ गाली-गलौज की गई. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी भी दी है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इस मामले में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार किया  है., इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया  गया है.