Report आर. खरे
प्रयागराज में करेली थाने के पास साइकिल पर बम ले जाते हुए बम फटने से एक युवक की मौत हो गई वहीं पर दूसरी साइकिल से उसके पीछे आते हुए चचेरे भाई को भी चोटें आई हैं, पास ही मतदान चल रहा था धमाके की आवाज़ सुनकर मौके पर पुलिस पहुंच गई देखने पर पता चला कि जो युवक साइकिल पर बम लेकर आ रहा था उसके गिरने से बम फट गया और उसके सीने में गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती छानबीन में पुलिस ने बताया कि युवक के पास देसी सुतली बम था जो कि वह झोले में रखकर किसी को देने जा रहा था। साइकिल समेत गिरने से बम फट गया और उसकी मौत हो गई ।चचेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
शुरुआती जांच में पता चला कि यह दोनों चचेरे भाई दिहाड़ी मजदूर थे और करेली के ठेकेदार जुबेर के यहां काम कर रहे थे जो कि आज करेली थाने के सामने से जा रहे थे , मतदान केंद्र लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर के पास तेज धमाका हुआ जिससे कि वहां पर भगदड़ का माहौल हो गया खून से लथपथ साइकिल सवार मृतक अर्जुन सड़क पर पड़ा हुआ था उसके कपड़े बुरी तरह फट गए ,, आवाज़ सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई उसका चचेरा भाई बिलख बिलख कर रोने लगा पुलिस ने अर्जुन की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की स्पाॅट जांच
पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट खोजी कुत्ता और बम निरोधक दस्ते को बुला लिया जिसमें की सुतली बम होने के प्रमाण मिले हैं और स्पाट पर कील नट बोल्ट धागे और कुछ सामान आदि मिले हैं। पुलिस ने सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजा है प्रयागराज एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि इस घटना का चुनाव से कोई संबंध नहीं है एक युवक की मौत हुई है दूसरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है जिसमें कि उसने बताया कि वह मोबाइल लेने के लिए निकला था लेकिन ऐसा लगता है कि यह साइकिल सवार युवक किसी को सुतली बम देने जा रहा था मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।