हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिला पंचायत के साथ ही हरिद्वार के सभी छह विकास खंडों की सभी ग्राम पंचायतों और क्षेत्र पंचायतों के लिए 26 सितंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 28 सितंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि 6 से 8 सितंबर तक नामांकन पत्र भरने का कार्य होगा। नामांकन पत्रों की जांच 9 से 11 सितंबर के बीच की जाएगी। 12 सितंबर को नाम वापसी और 13 सितंबर को चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर, हरिद्वार के जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए नोडल अधिकारियों व प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव एक चरण में सम्पन्न होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो चुनाव परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगी।