15 अगस्त :पूरे देश में हर कहीं आजादी के उत्सव की लहर है,सरकारी कार्यालयों सहित लोगों ने अपने घरों ऑफिस और प्रतिष्ठानों में आज़ादी की वर्षगांठ मनाई।देश इस साल अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.देश में पहली बार 15 अगस्त 1947 के ही दिन लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहरा कर हमने आज़ाद हवा में सांस ली थी, इस आजादी को पाने में न जाने कितने भारत के वीर सपूत शहीद हुए थे तब जाकर हमको यह दिल नसीब हुआ था यह कहना है द आयरन टेंपल जिम के संचालक शुभम का, उन्होंने यह बात आजादी की पूर्व संध्या पर अपने जिम में आए हुए ग्राहकों और सदस्यों को संबोधित करते हुए कही
देश की आजादी के अमृत महोत्सव पर 15अगस्त को सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा और THE IRON TEMPLE GYM को पूरी तरह तिरंगे के तीन रंगों में सजा दिया गया युवाओं द्वारा तिरंगा के साथ तस्वीर भी खींचकर सोशल मीडिया पर डाली गई. इस अवसर पर संजना,नीतू,सूर्यांश,युवराज,अनीशा बडोला,शौर्य,हर्षित,शौर्य,पीयूष,वाणी,कोएना,आर्यन,ऋषभ,अविकल्प, स्वास्तिक,आर्यन,शिवांक,अवियलकपी,अजय,अमन,जयदीप शैंकी,दुर्जय,आदि युवा मौजूद रहे।