उत्तरकाशी ज़िले के द्रोपदी का डांडा में 12 और ट्रेनी पर्वतारोहियों के शव बरामद किये गए हैं। अब तक कुल 16 शव बरामद किये गए हैं। इनमें से 2 इंस्ट्रक्टर और 14 ट्रेनी हैं। बचाव अभियान में हाई एल्टीट्यूड वॉरफेयर स्कू्ल के विशेषज्ञों का दल भी शामिल हो गया है। इस बीच आज सुबह गुलमर्ग, जम्मू कश्मीर माउंटेनियर की 14 सदस्यीय टीम मातली हेलीपैड पहुंची। यहां से पांच लोगों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई है। आपको बता दें कि मातली हेलीपैड पर एटीएफ की व्यवस्था की गई है जहां से हेली रेस्क्यू संचालित किया जा रहा है। यहां पर प्रशासनिक अधिकारी, एस.डी.आर.एफ और आई.टी.बी.पी तैनात है। हर्षिल आर्मी हेलीपैड पर भी हेलीकॉप्टर के ए.टी.एफ की व्यवस्था कर रेस्क्यू कार्य संचालित किया जा रहा है। वहीं भारतीय वायुसेना भी बचाव कार्य में जुटी है। इसके लिए भारतीय वायुसेना ने दो हेलीकॉप्टर सरसावा औऱ एक हेलीकॉप्टर बरेली में तैनात किया है। भारतीय वायुसेना ने बताया है कि हेलीकॉप्टएरों की मदद से करीब 12 हजार फुट की उंचाई पर बने आधार शिविर में फंसे कई पर्वतारोहियों को सुरक्षित निकाला गया है। वहीं खराब मौसम की वजह से बचाव कार्य में बाधा पहुंच रही है।