मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित पॉली हाउस में उगाई हुई सब्जियों का निरीक्षण किया
नाबार्ड के सहयोग से राज्य में पचास हजार पाली हाउस बनेंगे

उत्तराखंड में 50 हज़ार पॉलीहाउस बनेंगे- सीएम धामी

देहरादून, उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य के किसानों की आय बढ़ाने के लिए और राज्य से पलायन रोकने के लिए यहां के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया है कि राज्य में नाबार्ड के सहयोग से 50,000 पॉलीहाउस बनेंगे जिससे कि किसान अपने आय में बढ़ोतरी कर सकेंगे।

नाबार्ड के सहयोग से50 हजार पॉली हाउस बनेंगे
CM पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित पॉली हाउस में उगाई हुई सब्जियों का निरीक्षण किया


गौरतलब हो कि अभी कुछ दिन पहले ही मुख्य सचिव एसएस संधू ने भी राज्य में पॉलीहाउस स्थापित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया था साथ ही उन्होंने सुबह की किसानों को उनके उत्पादों के लिए स्थानीय मार्केट उपलब्ध कराने की बाद भी कहीं थी मुख सचिव ने निर्देश दिया था कि पहाड़ में उगने वाली फसलों और उत्पादों के लिए स्थानीय तौर पर मार्केट के साथ ही वैल्यू एडिट करने के लिए खाद्य प्रसंस्करण की यूनिट भी लगाई जाए जिसमें एक कदम आगे बढ़ते हुए आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाबार्ड के सहयोग से राज्य में पचास हजार पॉलीहाउस स्थापित करने की बात कही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित पॉली हाउस में उगाई हुई सब्जियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य आगामी 2 वर्षों में नाबार्ड के सहयोग से राज्य में 50 हजार पॉली हाउस बनाने और इससे किसानों को लाभान्वित करने का है।