उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के लिए 755 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के लिए 755 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

एम बी आई ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून

पर्चा दाखिल करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

70 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन

राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 144 नामांकन के पर्चे दाखिल किए गए जबकि सबसे कम 15 लोगों ने चंपावत जिले में नामांकन किया. राजधानी देहरादून में कई सीटों पर एक ही प्रत्याशी ने एक से अधिक बार नामांकन किया है.

प्रमुख प्रत्याशियों ने किया नामांकन

नामांकन के अंतिम दिन 307 पर्चे दाखिल किए गए जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और गणेश जोशी के साथ 307 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

जिलेवार नामांकनों की संख्या


चंपावत जिले में 15 ,बागेश्वर में 20, पिथौरागढ़ में 24 रुद्रप्रयाग में 27, उत्तरकाशी में 27, चमोली में 34, टिहरी में 43 अल्मोड़ा में 55 पौड़ी में 57 कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में 74, यूएस नगर में 106, हरिद्वार जिले में 129 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 31 जनवरी है