ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड बेसिल ने आईटी में स्नातक डिग्री धारकों से मांगे हैं आवेदन जिसमें आईटी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम विश्लेषक और आईटी में सलाहकार पद के लिए खाली पदों के लिए भर्ती निकाली है।
*बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट becil.com के अनुसार इन आवेदनों की अंतिम तिथि 20 फरवरी है , साइट के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान विजयपुर जम्मू में मात्र 4 पदों के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
20 फरवरी तक करना है आवेदन,
आवेदन शुल्क
महिला 750 रुपए
सामान्य ₹ 750
अनुसूचित जाति/ जनजाति ₹450
ओबीसी ₹750
भूतपूर्व सैनिक ₹750
योग्यता की पात्रता
अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस बीटेक स्नातक डिग्री या समकक्ष एमसीए डिग्री की पात्रता मांगी गई है इसके साथ ही पात्र के पास 3 से 15 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।