चंद्रा प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के पांचवे “संतोष चंद्रा मेमोरियल स्पोर्ट्स लीग कम्पटीशन-2022” का उद्घाटन आज दिनांक 12 मार्च 2022 को चंद्रा आईटीआई जानकीपुरम में हुआ है। इस प्रतियोगिता में चंद्रा आईटीआई के लगभग 250 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
श्री अफ़रोज़ खान क्रिकेट के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी है, ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री विष्णु दयाल, वैज्ञानिक व डॉ0 टी0 पी0 राही, प्रोफेसर, लखनऊ विश्वविद्यालय, रहे।
आज इस चार दिवसीय स्पोर्ट्स लीग का पहला दिन था जिसमे कब्बडी, डिस्क थ्रो, और क्रिकेट का मैच हुआ। सभी विद्यार्थियों ने हर्ष और उत्साह के साथ इन खेलो में हिस्सा लिया।