मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु ने सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के हेतु गठित स्पेशल टास्क फोर्स के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए कहा कि प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। आमजन में जागरूकता फैलाने के साथ ही कुछ विशेष कदम उठाए जाएं।मुख्य सचिव ने प्लास्टिक बैन की शुरुवात अपने कार्यालयों से करने के निर्देश दिए, उन्होंने सचिवालय से इसे शुरू करते हुए सभी जिलाधिकारीयों को भी अपने अपने कार्यालयों में लागू करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैन की जागरूकता व्यापक स्तर पर चलाई जाए।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए प्लास्टिक के विकल्प को बढ़ावा दिया जाए,उन्होंने सभी दफ़्तरों में वर्षों से जमा प्लास्टिक को हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों के दोनों और जमा प्लास्टिक को अगले 10-15 दिन में साफ किया जाए।