UP: योगी सरकार पार्ट 2 में विभागों का बंटवारा: गृह मुख्यमंत्री के पास, जितिन प्रसाद पीडब्ल्यूडी और बृजेश पाठक को स्वास्थ्य विभाग मिला

शपथ ग्रहण के तीसरे दिन योगी सरकार पार्ट 2 में विधायकों को शपथ के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग समेत 34 विभाग अपने पास रखे हैं इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को इस बार पीडब्ल्यूडी नहीं मिला है पीडब्ल्यूडी जितिन प्रसाद को दिया गया है बृजेश पाठक को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पास गृह सतर्कता, नियुक्ति, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व ,कार्मिक सहित कुल 34 विभाग रखे हैं।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ग्रामीण विकास एवं समग्र ग्राम विकास ग्रामीण अभियंत्रण खाद्य प्रसंस्करण सार्वजनिक उद्यम राष्ट्रीय एकीकरण और मनोरंजन कर की बागडोर सौंपी गई है।
कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तो वही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है।

जितिन प्रसाद को पीडब्ल्यूडी और प्रधानमंत्री के खास ब्यूरोक्रेट से मंत्री बने अरविंद कुमार शर्मा को ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के साथ नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग मिला है।