UP:मुख्यमंत्री योगी नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे वाराणसी,

Peeyoosh Mayank

CM के आदेश पर प्रदेश भर में फिर से एंटी रोमियो स्क्वायड सक्रिय.
_
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्र के पहले दिन के दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचे हैं। वाराणसी से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती जिले के पाटेश्वरी देवी मंदिर में भी मत्था टेका, वाराणसी पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया और इसके बाद बाबा विश्वनाथ मंदिर में भी पूजा अर्चना की है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र होने के नाते वहां के विकास कार्यो की भी योगी समीक्षा करेंगे उन्होंने अधिकारियों को अपनी समीक्षा बैठक मैं साफ तौर पर चेताया है कि कामों में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

नवरात्र के दिन वाराणसी दौरे का मुख्य कारण नेपाल के प्रधानमंत्री का वाराणसी आना भी है इसको देखते हुए पूरे वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वायड को भी सक्रिय कर दिया गया है, पुलिस प्रशासन के अधिकारी स्कूल कालेजों और कोचिंग संस्थानों के बाहर बिना किसी उद्देश्य के खड़े युवकों पर सख्त कार्रवाई करने के मूड में हैं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहली बार में पकड़े गए युवकों को रेड कार्ड द्वारा चेतावनी दी जाएगी और इसके बाद भी उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आता है तो उनके घर वालों इसकी सूचना दी जाएगी इस कार्रवाई से कॉलेज जाने वाली लड़कियों को बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है और इसका सकारात्मक प्रभाव भी कुछ दिनों में दिखने लगेगा ऐसी उम्मीद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यक्त की है और इस मुहिम को लेकर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बहुत गंभीर है! क्योंकि गृह विभाग उन्हीं के पास है।