स्नेहिल पांडे बालिका शिक्षा की बनी प्रेरणा
M Chandra
उन्नाव, बालिका शिक्षा को शत प्रतिशत बढ़ाने के लिए नित नए प्रयोग करने वाली राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉक्टर स्नेहिल पांडेय ने नवरात्र के पहले दिन छात्राओं की पूजा अर्चना और उन्हें चुनरी ओढ़ा कर के विद्यालय के नए सत्र का आरंभ किया।
मीडिया बॉक्स के पूछने पर उन्होंने बताया कि वह ऐसा इसलिए कर रही हैं कि वह चाहती है कि उनके इस प्रयास का मनोवैज्ञानिक असर न सिर्फ स्वयं बालिकाओं के मन में शिक्षा के प्रति रुचि और जागरूकता पर पड़े साथ ही उनके माता-पिता में भी लड़कियों की शिक्षा के प्रति चेतना का भाव जगे , स्नेहिल पांडेय के इस प्रयास की सराहना नवाबगंज ब्लॉक का सोहरामऊ तो कर ही रहा है बल्कि शिक्षा जगत में भी उनके नित नए प्रयोगों की चर्चा हमेशा होती रहती है।
गौरतलब हो कि वह प्रदेश में एकमात्र ऐसी महिला शिक्षिका है जिनके घर में दो दो राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विभूतियां मौजूद है उनकी माता जी सुधा पांडेय को भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड मिल चुका है , उन्नाव जनपद और पूरे प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है।
स्नेहिल पांडेय का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों का प्रसार जन जन तक पहुंचाना चाहती हैं जिसके लिए वह इतवार के साथ ही छुट्टी के दिनों में गांव गांव में भ्रमण करके लोगों को महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, पर्सनल हाइजीन और सैनिटाइजेशन के विषय में लोगों को समझाती है, इस मुहिम को सफल बनाने के लिए वह अपने व्यक्तिगत खर्चे से प्रचार सामग्री और नुक्कड़ नाटक इत्यादि का आयोजन करती रहती हैं।