लखनऊ,सिटी मांटेसरी स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी ने लखनऊ के गोमती नगर ब्रांच में प्रेस वार्ता कर रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध पर चिंता जताई और कहा कि पूरा विश्व इस समय तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ा है पूरे विश्व में प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने के लिए सभी को आगे आना होगा उन्होंने कहा कि बिना विश्व शांति और सौहार्द के कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता है भावी पीढ़ी को इस विभीषिका से बचाने के लिए विश्व में किसी भी देश को हिंसा के रास्ते को छोड़ना होगा और पूरे विश्व को विश्व बंधुत्व की अवधारणा को चरितार्थ करना होगा तभी कोई राष्ट्र तरक्की कर सकता है जगदीश गांधी ने स्पष्ट किया कि पूरे विश्व में समस्याओं की कोई कमी नहीं है लेकिन दुर्भाग्य यही है पूरा विश्व युद्ध मानवता की चिंता किए बगैर युद्ध पर अपनी पूरी ऊर्जा खर्च कर रहा है जो देश और भावी पीढ़ियों के लिए शुभ संकेत नहीं है।