औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के कार्यालय से भेजी गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से शिष्ट मुलाकात करके उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस विज्ञप्ति में नंद गोपाल गंदी ने कहा कि वो गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा मुलाकात के लिए दिए गए बहुमूल्य समय के लिए उनका आभार प्रकट करते हैं ।नंदी ने कहा कि गृहमंत्री के अथक परिश्रम व विचारधारा के प्रति समर्पण से मुझ जैसे बीजेपी के छोटे से कार्यकर्ता के लिए यह एक अनुकरणीय संदेश है,
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि
राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जिनके यशस्वी कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी को नया आकार और विस्तार मिला, सदैव सामान्य से सामान्य कार्यकर्ता की चिन्ता करने वाले, देश की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने वाले भारत के यशस्वी गृह मंत्री परम आदरणीय अमित शाह जी से नई दिल्ली आवास पर भेंट कर स्नेहिल आशीर्वाद व बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया!