लखनऊ, प्रदेश में अमन चैन कायम रहे इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं ,कोई भी शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना प्रशासनिक अनुमति के न निकाले जाएं,इस संबंध में आयोजकों से पूर्व में ही शांति व सौहार्द बनाए रखने हेतु शपथ-पत्र लिया जाए।
प्रत्येक स्तर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवाबदेही तय की जाए।
साथ ही मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्थलों पर लगने वाले माइक के बारे में गाइड लाइन जारी करते हुए कहा है कि
पूर्व अनुमति से जहां माइक लगे हैं, वहां माइक का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाए कि माइक की आवाज उस परिसर से बाहर न आए।
नए स्थलों पर नए माइक लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री के इन निर्देशों से यह पता चलता है कि प्रदेश के सामाजिक ताने बाने में किसी भी प्रकार की अशांति के लिए कोई जगह नहीं है और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।