मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी स्थित पीठसैंण में पेशावर कांड के महानायक वीरचंद्रसिंह_गढ़वाली जी की स्मृति में आयोजित क्रांति दिवस मेले का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने वीर गढ़वाली की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान भी किया।मुख्यमंत्री ने क्रांति दिवस मेले को राजकीय मेला घोषित किए जाने , थलीसैण में पार्किंग निर्माण, श्रीनगर विधानसभा के सड़कों का डामरीकरण, देवराड़ी देवी मैदान (बूंगीधार) चौथान में मिनी स्टेडियम का निर्माण, चौरीखाल से लामसेम बैंड, थलीसैंण तक सड़क का निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा के साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ‘विकल्प रहित संकल्प’ के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है, जो घोषणा पूर्व में की गई हैं उनके शासनादेश भी जारी हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है, उनके नेतृत्व में यह दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड, देवभूमि के साथ-साथ सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। यहां के सौहार्द पूर्ण माहौल को बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।
राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू किए जाने को लेकर जल्द ही एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा इसके साथ ही राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करने हेतु 1064 नंबर लांच किया गया है जिस पर कोई भी नागरिक भ्रष्टाचार से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इस संबंध में भ्रष्टाचार पर अभी तीन बड़ी कार्रवाई की गई है, जबकि कई शिकायतें सर्विलांस पर है।